कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को लेकर बड़ी खबर, आचार्य प्रमोद ने लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के सवाल पर दिया बड़ा बयान, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- भाजाप में शामिल होना नहीं है कोई गुनाह, राजनीति संभावनाओं का है खेल, अभी ना मैंने कुछ छोड़ा है ना पकड़ा है, सियासत संभावनाओं का है खेल, आचार्य प्रमोद ने आगे कहा- मैं अभी कल्कि धाम के शिलान्यास की कर रहा हूं तैयारी, न तो मुझे किसी ने बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा और न ही मैं किसी के पास गया इसके लिए, आगे उन्होंने कांग्रेस से निष्कासन के सवाल पर कहा कि वह चाहे तो दे सकते हैं सजा, मुझे अब तक नहीं मिली है कोई नोटिस, बता दें जब से आचार्य प्रमोद ने PM मोदी से की है मुलाकात, तभी से है चर्चा कि कांग्रेस पार्टी आचर्य प्रमोद को पार्टी से निकाल सकती है