राजस्थान के बाड़मेर से सामने आई दिल दहला देने वाली खबर, 70 साल के कांग्रेसी नेता की कर दी गई हत्या, फॉर्म हाउस पर सो रहे पूर्व सरपंच और कांग्रेस नेता की बदमाशों ने गला काटकर की हत्या, यह मामला बाड़मेर, सिवाना थाने के मिठौड़ा गांव का है, स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक आमसिंह अपने फार्म हाउस में रात के समय सो रहे थे अकेले ही, जब सुबह मृतक का बेटा घर से चाय लेकर पहुंचा तो मृत हालात में देखने पर रिश्तेदारों और पुलिस को दी सूचना, घटना के बाद गांव पूरे में फैल गई है शोक की लहर, वही एएसपी सुभाषचंद्र खोजा ने बताया कि मिठौड़ा गांव निवासी आमसिंह (68) पादरू-मिठौड़ा रोड स्थित अपने फॉर्म हाउस पर सो रहे थे, देर रात मंगलवार को करीब 2 बजे अज्ञात बदमाश आए और कर दिया धारदार हथियार से हमला, सुबह करीब 5 बजे हमें घटना की जानकारी मिली, फएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए जा रहे हैं



























