लोकसभा चुनाव व भारत न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर खरगे कल दिल्ली में लेंगे प्रदेश अध्यक्षों व प्रभारियों की बैठक, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी राज्यों की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों व नेता प्रतिपक्ष और प्रभारी की बुलाई है बैठक, राजस्थान सहित तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिल्ली में होगी यह पहली बड़ी बैठक, इस बैठक में खरगे के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद, बैठक में अलग-अलग प्रदेश के नेताओं से तैयारियों को लेकर होगा संवाद, राजस्थान से इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा रहेंगे मौजूद, वहीं छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव होने के नाते सचिन पायलट भी इस बैठक में रहेंगे मौजूद, राहुल गांधी की आगामी 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होगी भारत न्याय यात्रा, राजस्थान के 5-6 जिलों की से होकर गुजरेगी भारत न्याय यात्रा