राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान चुनावों में पहली बार हुआ राजेश पायलट का जिक्र, आज पीएम मोदी ने गहलोत-पायलट की खींचतान को उनके पिता से जोड़कर साधा निशाना, प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में कहा- अगर कोई भी कांग्रेस में सच बोले और सच बोलने के कारण इस परिवार को थोड़ी सी भी असुविधा हो जाए, तो मान लेना उसकी राजनीति गड्ढे में गई, जिस-जिस ने कांग्रेस के इस परिवार के सामने कुछ भी कहा और बोला… तो मरा समझो, मोदी ने कहा- राजेश पायलट जी ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को भलाई के लिए चुनौती दी थी, फिर वो भी चूक गए थे, लेकिन ये परिवार ऐसा है कि राजेश जी को सजा दे दी, उनके बेटे को भी सजा देने पर तुले हैं, अब प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान हो रहा है वायरल, ऐसे में अब सभी को है सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के जवाब का इंतजार