मोदी जी को अकेले हराने में सक्षम नहीं कांग्रेस- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

smriti irani on congress
smriti irani on congress

पटना में होने वाली विपक्ष दलों की बैठक को लेकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर कसा तंज, स्मृति ईरानी ने कहा- क्या 1984 के दंगे में, आपातकाल और भारत के टुकड़े का नारा लगाकर कांग्रेस ने मोहब्बत का किया इजहार, साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- विपक्ष गया भी तो कहां गया है जो लोग नहीं बना पाए एक पुल वो लोकतंत्र का ब्रिज क्या खाक बना पाएंगे, कांग्रेस अकेले पीएम मोदी को नहीं हरा सकती है, आपातकाल में निर्दोष औरत का हुआ था रेप और आज गांधी परिवार मोहब्बत की कर रही है बात, आपको बता दें आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है पटना में

Leave a Reply