राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व मौजूदा टोंक विधायक सचिन पायलट आज है पंजाब दौरे पर, इस दौरान पायलट ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा- मैंने पार्टी द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को निभाया है हमेशा, लेकिन दिल लगता है राजस्थान में ही, जहां मैं सबसे अधिक जुड़ाव करता हूं महसूस, वहीं राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कहा- राज्य सरकार 2018 के सभी चुनावी वादों पर उतरी है खरी, कांग्रेस पार्टी राजस्थान में भाजपा को हराने के लिए मिलकर कर रही है काम, वहीं गुटबाजी के सवाल पर कहा- राजस्थान में कांग्रेस पूरी तरह से है एकजुट, सभी की प्राथमिकता है सरकार रिपीट करने की, राजस्थान चुनाव लड़ेंगे एकजुट होकर, चुनाव के बाद अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसका फैसला करेगा हाईकमान, वहीं हैदराबाद में होने वाली नई कार्य समिति की बैठक के बारे में कहा- एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में हमें अपने देश के सभी हिस्सों के नेताओं को ध्यान में रखना होगा, चाहे वह पूर्वोत्तर, जम्मू और कश्मीर या अन्य क्षेत्र हों, यह एक बहुत ही संतुलित कार्य समिति है जिसका गठन किया गया है मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा, इस कार्य समिति में युवाओं और अनुभव का किया गया है अच्छा मिश्रण, कार्य समिति में 39 सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य किए गए हैं शामिल