राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने विधानसभा वार ऑब्जर्वर किए नियुक्त, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने 49 विधानसभा क्षेत्रों में ऑब्जर्वर किए नियुक्त, साधुलशहर में सुखवंत सिंह बरार, गंगानगर में रजवंत कौर, करणपुर में गुरपाल सिंह, संगरिया में राजकमल प्रितपाल लकी, भादरा में महेंद्र सिंह नेगी, बीकानेर वेस्ट में ज्योति रौतेला, रतनगढ़ में अल्का पाल, खेतड़ी में हंजला उस्मानी, खंडेला में मदनलाल, सवाई माधोपुर में याकूब सिद्दीकी, कोटा साउथ में जितेंद्र सरस्वती, लाडपुरा में राजपाल बिस्ट, रामगंज मंडी में शांति प्रसाद भट्ट, मंडल में महेश प्रताप राणा, भीलवाड़ा में नसीम कुरैशी, मांडलगढ़ में नीरज त्यागी, चोमू में निकिता चतुर्वेदी, फुलेरा में मीनू वर्मा, आमेर में कमलेश चौधरी, हवामहल में निकिता चतुर्वेदी, विद्याधर नगर में टीना चौधरी, सिविल लाइंस में मनजीत कुमार शर्मा, आदर्श नगर में कीके संधू, मालवीय नगर में कीके संधू, सांगानेर में टीना चौधरी, तिजारा में जेबा खान, बहरोड में सुषमा यादव, अलवर ग्रामीण में रेखा चौहान, टोंक में प्रतिपल कौर बदला, पुष्कर में सीमा जोशी, अजमेर उत्तर में सीमा जोशी, जैतारण में भूपेंद्र राणा, सोजत में इंद्रपाल विराक, पाली में नरेश कुमार, बाली में मोहम्मद जिया, सुमेरपुर में मनीष प्रवेश राणा, आहोर में राजीव, जालौर में सज्जन गबीपुर, भीनमाल में सुधाकर नागपुर, सांचौर में जितेंद्र सिंह, रानीवाड़ा में गौरव शर्मा, गोगुंदा में अविनाश झा, झाड़ोल में परितोष त्रिपाठी, उदयपुर ग्रामीण में बसंत राणा, उदयपुर शहर में कांता शर्मा, मावली में कृष्णा जून, सलूंबर में दीपक जगदेव, डूंगरपुर में वनराज सिंह, चौरासी में राजू प्रागी को किया गया नियुक्त