देश में इस साल के अंत में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस आलाकमान मल्लिकार्जुन खरगे ने की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा, गौरव गोगोई को बनाया गया राजस्थान स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन, गणेश गोड़ियाल और अभिषेक दक होंगे कमेटी के सदस्य, जितेंद्र सिंह को बनाया गया मध्य प्रदेश कमेटी का चेयरमैन, तो अजय कुमार लालू व सप्तागिरी अलास्का को बनाया गया सदस्य, अजय माकन को छत्तीसगढ़ का बनाया गया चेयरमैन, तो डॉक्टर एल हनुमंतिया व नीटा डिसूजा को बनाया गया सदस्य, वहीं तेलंगाना में के मुरलीधरन को बनाया गया चेयरमैन तो, वहीं बाबा सिद्दीकी व जिग्नेश मेवानी को बनाया गया सदस्य, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किए आदेश