Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान में लूट की सरकार कांग्रेस ने बनाई हुई है, यह गहलोत...

राजस्थान में लूट की सरकार कांग्रेस ने बनाई हुई है, यह गहलोत सरकार नहीं, गह “लूट” सरकार है- राठौड़

Google search engineGoogle search engine

विधायक डोटासरा-पारीक में हुई तीखी नोकझोंक पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर बोला हमला, कहा- हर रोज कांग्रेस का यह नाटक देखने को मिलता है, आपस में झगड़े देखने को मिलते हैं, ये सत्ता के नशे के झगड़े हैं, इन कांग्रेस नेताओं के पैसे के झगड़े हैं, राजस्थान में लूट की सरकार कांग्रेस ने बनाई हुई है, यह गहलोत सरकार नहीं है, यह गह “लूट” सरकार है, यह लूट रही है राजस्थान को, लूट के अंदर लड़ाई हो रही है कि कौन ज्यादा लूटेगा, किसके पास सत्ता ज्यादा आएगी, प्रदेश में कांग्रेस के दो लोगों की जो लड़ाई है, वह सत्ता की लड़ाई नहीं है तो किसकी लड़ाई है, अब जाकर कांग्रेस को रास्ते पर चलना याद आ रहा है, सांसद राठौड़ ने गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप पर निशाना साधते हुए कहा- गहलोत सरकार राहत कैंप लगा रही है, सरकार एक तरफ पेट्रोल पर वैट लगाकर पैसा लूट रही हैं, पेट्रोल के ऊपर सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में है, बिजली में राहत की बात करते हैं, दूसरी तरफ फ्यूल सरचार्ज लगा रहे हैं, यह सारा नाटक है, पेंशनधारियों और गैस की रजिस्ट्रेशन पहले से हो रखा है, तो फिर यह नाटक क्यों किया? आप भरी धूप में आओ और रजिस्ट्रेशन करवाओ, लूट मचा रखी है राजस्थान के अंदर, सिर्फ लूट है, राजस्थान की जनता इन्हें शार्ट आउट करने वाली है, वहीं सीएम गहलोत पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के लिए हो रही दिल्ली बैठक पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा- सबसे पहले गांधी परिवार के अंदर जो खींचतान है उसे सबसे पहले सुलझाना चाहिए, यह सुलझा लें तब नीचे वाला मामला सुलझना शुरू होगा, कांग्रेस में हर जगह सत्ता की लड़ाई है, कोई अनुशासन नहीं है, सिर्फ सत्ता की लड़ाई है, गांधी परिवार में भी सत्ता की खींचतान हो रही है और यहां राजस्थान में भी सत्ता की खींचतान हो रही है, जैसे आप हर रोज देख रहे हैं, यह मामला सुलझना वाला नहीं है, इसे राजस्थान की जनता शार्ट आउट करेगी

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img