‘कांग्रेस का रहा है झूठे वादे और झूठी गारंटी का इतिहास, उनके विश्वासघात के भुक्तभोगी हैं हिमाचल वासी’

कांग्रेस को लगता है कि हिमाचल हमेशा पांच साल इसके और पांच साल उसके के फार्मूले पर चलेगा, इसलिए कांग्रेस के नेता हिमाचल और यहां के लोगों की नहीं करते कोई परवाह, आज हिमाचल और पूरे देश के लोग भाजपा पर करते हैं विश्वास, यही कारण है की दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है कांग्रेस की स्थिति- नरेंद्र मोदी

हिमाचल में जमकर बरसे पीएम मोदी
हिमाचल में जमकर बरसे पीएम मोदी

Himachal Pradesh Assembly Election/Narendra Modi. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज दो दिन का समय शेष बचा है. कल शाम 5 बजे के बाद चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. ऐसे में सभी सियासी दलों की तरफ से प्रचार के साथ साथ बयानबाजी के रूप में जुबानी तीर भी चरम पर पहुंच गए हैं. सूबे के प्रमुख सियासी दल कांग्रेस और बीजेपी हर बार की तरफ इस बार भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यही कारण है कि पार्टी के दिग्गज नेताओं ने हिमाचल में डेरा डाला हुआ है. भाजपा के चुनाव प्रचार को गति देने और प्रत्याशियों को मजबूती देने के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंबी और सुजानपुर में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘दशकों तक रही कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षित देश की महिलाएं और बहन बेटियां थीं. आपने मुझे अपना बेटा समझकर आशीर्वाद दिया और मैंने भी ठान लिया की पीढ़ियों से जो आपको समस्या आ रही हैं, उन्हें पूरा करके ही रहूंगा.’

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आखिरी दो दिन बचे हैं. ऐसे में बीजेपी के चुनाव प्रचार को मजबूती देने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहपुर के चंबी और सुजानपुर में चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने चंबी में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कांगड़ा की धरती शक्तिपीठों की धरती है. भारत की आस्था और अध्यात्म का एक तीर्थ है. बैजनाथ से लेकर काठगढ़ तक, इस भूमि में बाबा भोले की असीम कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहती है. आज हिमाचल 21वीं सदी में विकास के जिस पड़ाव पर है, वहां उसे स्थिर और मजबूत सरकार की जरूरत है. जब हिमचाल के पास मजबूत सरकार होगी और डबल इंजन की ताकत होगी, तो चुनौतियों को भी दूर करेगा और नई ऊँचाई भी उतनी ही तेजी से प्राप्त करेगा.’

यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के गढ़ रहे सोलन जिले में बागियों ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस कभी हिमाचल को स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और न ही वो चाहते हैं, आज कांग्रेस की गिन कर दो ही सरकारें बची हैं, एक राजस्थान और एक छत्तीसगढ़ में. यहां से कभी भी विकास की खबरें नहीं आती हैं. इन दोनों जगहों से खबरें सिर्फ झगड़े की ही रहती हैं. अगर यही चलता रहा तो राज्य का विकास कैसे हो सकता है? कांग्रेस यानि, अस्थिरता की गारंटी. कांग्रेस यानि, भ्रष्टाचार, घोटाले की गारंटी. कांग्रेस यानि, विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की गारंटी. आने वाला समय 5G का है. हिमाचल के नौजवानों का और हिमाचल के जीवन का कायाकल्प 5G से होगा. इससे दूर-दराज के स्कूलों में भी पढ़ाई, शहरों जैसी हो जाएगी. दशकों तक रही कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा उपेक्षित देश की महिलाएं और बहन बेटियां थीं, 2014 से पहले के दिन आपने देखें है. आपने मुझे अपना बेटा समझकर आशीर्वाद दिया और मैंने भी ठान लिया की पीढ़ियों से जो आपको समस्या आ रही हैं, उन्हें पूरा करके ही रहूंगा.’

वहीं चंबी में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी सीधे सुजानपुर पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जितना मैं हिमाचल के लोगों को जानता हूं, यहां के लोगों को जानता हूं. ये कह सकता हूं कि इस बार हिमाचल के लोग खुद ही ये चुनाव लड़ रहे हैं, खुद ही इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं और दोबारा जयराम जी की सरकार बनाने का यहां की जनता ने फैसला कर लिया है. इतने वर्षों के शासन में कांग्रेस ने जो विश्वासघात किया है, जो छल किया है, उसके सबसे बड़े भुक्तभोगी हिमाचल के लोग ही हैं. जबकि भाजपा ने हिमाचल के घर-घर को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किया है. हिमाचल के लोग कांग्रेस को भली भांति समझ चुके हैं, जान चुके हैं. कांग्रेस को लगता है कि हिमाचल हमेशा पांच साल इसके और पांच साल उसके के फार्मूले पर ही चलेगा. इसलिए कांग्रेस के नेता हिमाचल और यहां के लोगों की कोई परवाह नहीं करते. आज हिमाचल और पूरे देश के लोग भाजपा पर बहुत विश्वास करते हैं.’

यह भी पढ़े: ‘आप चाहे जो नशा करो, चाहे दारू पीयो, गुटखा-आयोडेक्स खाओ, थिनर सूंघो, कुछ भी करो लेकिन…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘भाजपा पर देश का ये भरोसा लगातार मजबूत होता जा रहा है. वहीं कांग्रेस जहां बहुत ताकतवर होती थी, सरकार में होती थी या कभी मुख्य विपक्षी दल होती थी. वहां कांग्रेस की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती ही जा रही है. जो क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाते थे, वहां से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है. कांग्रेस का इतिहास झूठे वादे और झूठी गारंटी का रहा है. कांग्रेस के राज में हमारे फौजियों के पास पर्याप्त बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं थी. कांग्रेस के राज में फौजियों के पास बर्फ में पहनने के लिए अच्छे जूते नहीं थे. कांग्रेस के राज में बॉर्डर पर सड़कें नहीं बनाई जाती थीं. कांग्रेस ने ही फौजियों को वन रैंक वन पेंशन के नाम पर 40 साल तक धोखा दिया. कांग्रेस स्वभाव से विकास की दुश्मन है. वह लोगों को मुसीबत में जीने के लिए छोड़ देती है. लेकिन भाजपा हिमाचल को विकास की नई ऊंचाई पर ले जा सकती है. हिमाचल में हर तरफ से एक ही आवाज, भाजपा करती है विकास. नया रिवाज बनाएंगे, फिर भाजपा लाएंगे.’

Leave a Reply