कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज राहुल गांधी ने की पहली रैली, कर्नाटक की रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के लिए कई बड़ी घोषणाओं का किया ऐलान, रैली के दौरान ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए बड़ा एलान करते हुए राहुल गांधी ने कहा- केंद्र सरकार बेरोजगारी कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही, इसलिए कांग्रेस पार्टी ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तक हर महीने देगी 3,000 रुपये और डिप्लोमा होल्डर्स को 2 साल तक हर महीने दिए जाएंगे 1,500 रुपये, साथ ही दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने का का भी किया ऐलान,आगे राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा- राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो दस लाख युवाओं को देगें रोजगार और साथ ही ढाई लाख सरकारी खाली पद भरे जाएंगे, राहुल ने कांग्रेस के पहले से किए वादों को भी दोहराया और कहा कि महिलाओं को हर महीने दो हजार रूपए और गरीब परिवारों को दस किलो चावल मिलेगा.