लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, आज कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन, दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व सांसद गजेंद्र राजूखेड़ी हुए बीजेपी में हुए शामिल, इसके साथ ही पिछली विधानसभा में इंदौर से कांग्रेस के इकलौते विधायक रहे संजय शुक्ला, अर्जुन पलिया, पूर्व विधायक विशाल पटेल, सतपाल पलिया और भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में ये सभी दिग्गज नेता बीजेपी हुए शामिल, दो दिन पहले ही सुरेश पचौरी ने दे दिया था इस्तीफा, सुरेश पचौरी भोजपुर से लड़ चुके हैं दो बार विधानसभा चुनाव और बीजेपी के सुरेंद्र पटवा से दोनों बार हार गए थे, वहीं इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- दुर्भाग्य से कांग्रेस नेतृत्व देश की सेवा में काम करने वाले ऐसे अच्छे लोगों की कर रहा है अनदेखी, कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति ऐसे माहौल में काम क्यों करना चाहेगा?