कांग्रेस को लगा बड़ा झटका! अचानक इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

मध्यप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के एक दिग्गज कांग्रेस नेता ने छोड़ी पार्टी, शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से पूर्व विधायक और कद्दावर नेता वीरेंद्र रघुवंशी ने सोमवार को अचानक कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पत्र साझा कर इस्तीफे की जानकारी देते हुए इसका कारण ‘स्वास्थ्य ठीक न होना’ बताया, सूत्रों के अनुसार पार्टी में उनके सुझावों की अनदेखी और नए नेतृत्व के साथ टकराव ने उन्हें हाशिए पर ला दिया था, ऐसे में अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि अब रघुवंशी किसी अन्य राजनीतिक दल की ओर कर सकते हैं रुख, हालांकि इस पर अभी तक उन्होंने कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया

gti3yb2wuaa2lal
gti3yb2wuaa2lal
gti3yavxgaarmdp
gti3yavxgaarmdp
Google search engine