टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने अजमेर दरगाह और सम्भल विवाद पर दी प्रतिक्रिया, आज टोंक दौरे के दौरान बोले सचिन पायलट, कहा- देश की संसद ने 1991 में कानून बनाया था कि जो 1947 के बाद जहां है जैसा है वैसा रहना है, इसको खोदों वो निकलेगा, उसको खोदो वो निकलेगा, यहां बच्चों को नौकरियां नहीं मिल रही है और इनकों खुदाई की लग रही है, होना जाना कुछ नहीं है, बस अखबार की सुर्खियां बनेगी, टीवी पर दिखेगा, मूंग की खरीद नहीं हो रही, उसकी परवाह नहीं है, किसी की माता- बहनें सुरक्षित नहीं है देश में इतना भयानक हत्याकांड जोधपुर में हुआ, इन पर सरकार का नहीं है ध्यान कुछ ताकतें हैं देश में जो चाहती है कि धीमी आंच पर मामले सुलगते रहे, संभल हिंसा में भी निर्दोष लोगों की हुई है मौत