कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटियों का किया गठन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का किया है ऐलान, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया, इसके साथ ही मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बीवी होंगे सदस्य, महाराष्ट्र की कमेटी की अध्यक्षता करेंगे मधुसूदन मिस्त्री, उनके साथ सप्तगिरि शंकर उल्का, मंसूर अली खान और श्रीवेल्ला प्रसाद होंगे, झारखंड की जिम्मेदारी गिरीश चोडनकर को दी गई, उनके साथ पूनम पासवान और प्रकाश जोशी होंगे, तो वहीं केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता सुखजिंदर सिंह रंधावा करेंगे, इस कमेटी में एंटों एंटोनियो और सचिन राव होंगे, वही इसके अलावा स्क्रीनिंग कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी नेता, आईसीसी के सेक्रेटरी इंचार्ज भी होंगे शामिल