breaking news
breaking news

राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान से महज 7 दिन पहले कांग्रेस में खेला दलित कार्ड, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुँचकर हर्षाधिपति वाल्मीकि से की मुलाकात, जयपुर डिस्कॉम के AEN हर्षाधिपति के जाने हाल, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर हर्षाधिपति से मारपीट का है आरोप, मुख्यमंत्री गहलोत मुलाकात के बाद पत्रकारों से हुए रूबरू, कहा- यह घटना है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी है कम, ऐसा करने वालों को हमने टिकट नहीं देने का निर्णय लिया, जबकि बीजेपी ने टिकट देकर उनको लगाया गले, इससे घिनौना क्या काम हो सकता है, आज डेढ़ साल से भुगत रहा है, परिवार पर क्या बीत रही है समझ रहा हूं, खरगे जी को मालूम चलने के बाद उन्होंने मिलने की इच्छा जताई, सुखद बात रही कि हमले में बच गया, वहीं बीजेपी जिसने इस घटना की निंदा की, आज बीजेपी ने मलिंगा को टिकट देकर गले लगाया और काला अध्याय लिखा, शेखावत साहब भी थे जिसने ऐसे आदमी को गले लगाया, खरगे साहब और राहुल गांधी ने बड़ा फैसला किया और मलिंगा का टिकट काटा, बीजेपी की सोच है दलित विरोधी, जिसके 22 फैक्चर पैर में हो गए हो उस पर क्या बीत रही होगी, यह बच गया, इसकी जान बच गई, बस यही है सुखद बात

Leave a Reply