कांग्रेस विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय आज भाजपा में हुए शामिल, मालवीय के कांग्रेस छोड़ने पर बोले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पत्रकारों से बातचीत में कहा- मालवीय जाने से कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा कोई असर, बल्कि उनके जाने से कांग्रेस होगी और मजबूत, मालवीय ने कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों को हराने का किया काम, आदिवासी क्षेत्र के कांग्रेसी नेता लगातार उनकी करते थे शिकायत, मालवीय कई बार पार्टी से मांग चुके है माफी भी, अब मालवीय को लग गया था कि सांसद की नहीं मिलेगी टिकट, ऐसे में अब उनके पास बीजेपी में जाने के अलावा नहीं था कोई विकल्प, आदिवासी नेता होने के कारण कांग्रेस ने उनकों दिया बहुत कुछ, लेकिन ये खुद अपनी पत्नी व बेटे तक कांग्रेस को रखना चाहते थे सीमित, बीजेपी एजेंसियों के जरिए बनवाती है दबाव, मालवीय जी को यहां पर ही क्यों करना पड़ा जॉइन, दिल्ली में क्यों नहीं करवाया गया जॉइन? हमारी पार्टी में बन रही है नई लीडरशिप, हम एक बार फिर से करेंगे जोरदार वापसी, महेंद्रजीत मालवीय के जाने से कांग्रेस को नहीं पड़ता कोई फर्क, भाजपा में लोकसभा टिकटों की घोषणा के दौरान आएगा बड़ा भूकंप