कांग्रेस जो कहती है वो करती नहीं, झूठ बोलकर हिमाचल में कांग्रेस ने सत्ता की हासिल- ठाकुर

jairam thakur
jairam thakur

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा- कांग्रेस देती है झूठ की गारंटी, हिमाचल में भी दी थी गारंटी, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बने हो गए है 11 महीने, अभी तक वहां महिलाओं को नहीं मिल रही पेंशन, बिजली फ्री की गारंटी भी नहीं हुई पूरी, सेव की कीमत किसान को तय करने की कही थी बात, लेकिन वह भी नहीं हुआ पूरा, गोबर 2 रुपये किलो खरीदने की गारंटी में भी नहीं हुआ काम, 1 किलो गोबर भी सरकार ने नहीं खरीदा, यहां भी गोबर खरीद की सरकार ने दी है गारन्टी, छत्तीसगढ़ में तो गोबर घोटाला है बहुत बड़ा मुद्दा, 80 रुपये किलो दूध खरीदने की कही रही बात जो भी नहीं हुई पूरी, बल्कि वहां दूध की कीमतों में आ गई गिरावट, ओपीएस को लेकर कहा था सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में इसे लागू करेंगे, बीते एक साल में कई कैबिनेट बैठक हो गई, लेकिन इनकी द्वारा दी गई गारंटियों में अभी तक नहीं आई कोई स्पष्ठता, अभी तक एक भी गारंटी नहीं हुई पूरी, कांग्रेस जो कहती है वो करती नहीं, झूठ बोलकर हिमाचल में कांग्रेस ने सत्ता की हासिल

Google search engine