कर्नल सोनाराम को कांग्रेस ने नहीं दिया सम्मान- सांसद बेनीवाल का बड़ा बयान

3bfcebab 61e2 4f97 a7b7 1fe1a67a1cf0
3bfcebab 61e2 4f97 a7b7 1fe1a67a1cf0

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बाड़मेर के पूर्व सांसद और किसान नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली में बुधवार रात को हुआ है निधन, इसे लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- कर्नल सोनाराम को कांग्रेस ने नहीं दिया सम्मान, आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- मोर्चरी की बजाय कांग्रेस कार्यालय में रखा जाना चाहिए था शव, दोनों पार्टियां कर रही किसान कौम का अपमान, बीजेपी ने सतपाल मलिक को नहीं दिया राजकीय सम्मान, इधर कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई बड़ा नेता, कर्नल सोनाराम बड़े किसान नेता थे जिन्होंने जाट आरक्षण में बड़ी भूमिका निभाई, जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान मुझे भी मिला कर्नल सोनाराम का मार्गदर्शन

Google search engine