टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के सह प्रभारी अमृता धवन का बयान, कहा- ‘पार्टी अपने स्तर पर…’

amrita dhawan
amrita dhawan

राजस्थान कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन ने जयपुर में दिया बयान, मीडिया से बातचीत में अमृता धवन ने गहलोत-पायलट की दिल्ली में हुई बैठक और टिकट वितरण को लेकर भी रखी अपनी प्रतिक्रिया, अमृता धवन ने कहा- नई दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ गहलोत-पायलट की बैठक का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है जनता पर, ईस्टर्न राजस्थान का एक बहुत बड़ा वर्ग है, जो यह चाहता है कि सारे नेता मिलकर करें काम, कार्यकर्ताओं में एकत्रित होकर काम करने की है चाहत, वही टिकट वितरण को लेकर अमृता धवन ने कहा- अच्छा लगता है कि जब सभी एकत्रित होकर काम करने का लेते हैं संकल्प, यह संकल्प कार्यकर्ताओं तक पहुंचा है, जो मुझे दिखा है इस दौरे में, धवन ने कहा- जो फार्मूला तय हुआ है वो बताएंगे रंधावा ही, ये भी जरूरी नहीं है कि हर इंटरनल फार्मूला हम मीडिया में बताएं, पार्टी अपने तरीके से, अपने फीडबैक मॉडल पर तय करती है टिकट, विधायकों के टिकट कटेंगे या नहीं, इसमें परफॉर्मेंस और कनेक्टिविटी बड़ा रहेगा आधार

Leave a Reply