लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस आज करेगी मंथन, पहली सूची में कांग्रेस जारी कर सकती है 12-15 सीटों पर प्रत्याशी के नाम, बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने को लेकर भी आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगा फैसला, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, हरीश चौधरी, अशोक चांदना, हेमाराम चौधरी सहित एक दर्जन नेताओं को लेकर बैठक में होगा निर्णय, स्क्रीनिंग कमेटी ने वर्तमान 8 विधायकों के नाम भी पैनल में किए हैं शामिल, विधायज ब्रजेंद्र ओला, अशोक चांदना, मुरारीलाल मीणा, हरीश चौधरी, सुदर्शन सिंह, ललित यादव, गणेश गोगरा, अर्जुन बामनिया, अनीता जाटव का नाम है शामिल, नागौर, बाड़मेर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीटों पर कांग्रेस करेगी गठबंधन, चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कसवा होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी