breaking news
breaking news

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा चुनाव के बीच तेज हुई नेताओं की आपसी बयानबाजी, बाड़मेर-जैसलमेर सीट इस बार है काफी चर्चा में, यहां कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल, भाजपा से कैलाश चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी है मैदान में, त्रिकोणीय मुकाबले में तीनों ही प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत, वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने रविंद्र सिंह भाटी और कैलाश चौधरी को लेकर दिया बड़ा बयान, दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में बोले बेनीवाल, जब उम्मेदाराम बेनीवाल से सवाल पूछा गया कि यहां पर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और मंत्री कैलाश चौधरी है मैदान में, किसको चुनौती मानते है?, इस पर उन्होंने कहा- यह बीजेपी की ए और बी टीम है, दोनों में आपस में बीजेपी बताने की लगी हुई है होड़, यह कर रहे है चुनावी माहौल खराब करने की कोशिश, लेकिन जनता है सब समझदार, छत्तीस कौम के भाइयों से करूंगा अपील कि ऐसी व्यक्तिगत, जाति, विशेष को ठेस नहीं पहुंचे, ऐसा नहीं करें काम, भाईचारा रखे कायम, व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लोगों का नहीं हो नुकसान, भाईचारा और थार की पहचान रहे कायम, सोच समझकर करें फैसला, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा- यहां भाजपा प्रत्याशी को खुद पर नहीं है विश्वास, केवल मोदीजी के नाम पर लड़ना चाहते है चुनाव

Leave a Reply