politalks news

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय और गोरखपुर से मधुसूदन तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की संभावना थी लेकिन पार्टी ने अब यहां से अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. अजय राय 2014 में भी वाराणसी से कांग्रेस के प्रत्याशी थे. अजय राय पिंडरा विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके है. यहां सपा- बसपा गठबंधन ने शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाया है.

वहीं, गोरखपुर से सीट से कांग्रेस ने मधुसुदन तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. यहां से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साल 1998 से 2017 तक सांसद रहे लेकिन साल 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को सपा के प्रवीण निषाद से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन प्रवीण निषाद इस बार संतकबीर नगर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने इस बार यहां से रामलुआभ निषाद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने यहां भोजपुरी अभिनेता रविकिशन पर दांव खेला है.

Leave a Reply