मध्यप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भोपाल में कांग्रेस की ‘संगठन सृजन अभियान’ की बैठक के दौरान हुआ जोरदार जमकर हंगामा, संगठन सृजन अभियान के तहत चल रही बैठक के बाहर दो गुट के कार्यकर्ता भीड़ गए आपस में, एआईसीसी के पर्यवेक्षक आए हुए है भोपाल, वे कल विधानसभा स्तर पर बैठकें कर जिलाध्यक्ष के दावेदारों से कर रहे हैं चर्चा, इस दौरान कांग्रेसी भिड़ गए, इतना ही नहीं बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई मारपीट और गाली-गलौज, मिली जानकारी के अनुसार यह हंगामा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और कांग्रेस नेता साजिद अली के समर्थकों के बीच हुआ, दोनों पक्षों के कार्यकर्ता भिड़ गए आपस में, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई, मारपीट और गाली-गलौज की इस घटना ने कांग्रेस की संगठनात्मक एकता पर खड़े कर दिए सवाल, वही घटना के बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता एमपी नगर थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिए, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी