CM भजनलाल पर कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- चेत जाइये नहीं तो उपचुनाव में ‘मोरिया’ बोलेगा

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाते हुए का फोटो एक्स पर किया था पोस्ट, इस पोस्ट पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक्स हैंडल ने रेपोस्ट कर बोला हमला, कहा- मोर है समझदार, मुख्यमंत्री जी को बिल्कुल भी नहीं दे रहा है भाव, क्योंकि 8 महीने में जनता के काम तो कुछ हुए नहीं, चेत जाइए मुख्यमंत्री जी, मोर को निहारने से नहीं, जनता के काम करने से होगा, नहीं तो 6 उपचुनावों में ये ‘मोरिया’ फिर बोलेगा

Google search engine