कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सभी राज्यों में मीडिया को ऑर्डिनेटर किए नियुक्त, नियुक्त हुए मीडिया को ऑर्डिनेटर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर करेंगे काम, नॉर्थ ईस्ट में मैथ्यू एंटोनी, आसाम में एडवोकेट महिमा सिंह, आंध्र प्रदेश में बी आर अनिल कुमार, बिहार में आलोक शर्मा, छत्तीसगढ़ में राधिका खेड़ा, गोवा में हर्षद शर्मा, गुजरात में सचिन सावंत, हरियाणा में अजय उपाध्याय, हिमाचल प्रदेश में अमृत गिल, झारखंड में ज्योति कुमार सिंह, जम्मू में अर्शदीप खड़ियाल, कश्मीर और लद्दाख में परवेज आलम, कर्नाटक में प्रोफेसर गौरव वल्लभ, केरल में लावण्या बलाल जैन, मध्य प्रदेश में चरण सिंह सापरा, महाराष्ट्र में सुरेंद्र सिंह राजपूत, उड़ीसा में बोबबीता शर्मा, पंजाब में अंशुल अभिजीत, राजस्थान में रितु चौधरी, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भाव्या नरसिमहमुर्थी, तेलंगाना में सुजाता पॉल, उत्तराखंड में चयनिका उनियाल, उत्तर प्रदेश में अभय दुबे, वेस्ट बंगाल में अंशुमान सेल को किया गया नियुक्त, कांग्रेस की मीडिया कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने जारी किए आदेश