कांग्रेस और उनके मित्र हैं राम विरोधी, मुस्लिम भी हैं राम मंदिर के पक्ष में- बालमुकुंद आचार्य

Balmukund Acharya
Balmukund Acharya

राममंदिर के 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इन दिनों चल रही है जबरदस्त राजनीतिक बयानबाजी, जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस को बताया राम विरोधी, बालमुकुंद आचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अपनी इच्छा से अयोध्या जाने के सवाल पर कहा- ये सब शुरू से ही रहे है राम जी के खिलाफ, ये लोग रहे हैं राम जी को काल्पनिक कहने वाले, रामसेतु को तोड़ने की बातें ये निरंतर करते रहे, राम मंदिर के विरोध में ये आंदोलन करते रहे, आतंकवादियों को जेल ना हो, आतंकवादी को फांसी ना हो, ये इसके पक्ष में रहे हैं, इनका चरित्र सबको पता है, ये क्या चाहते हैं, ये देश के खिलाफ चाहते हैं काम करना, ये लोग राम जी के खिलाफ कर रहे हैं काम, कई जगह तो ऐसी स्थिति बन रही है, ये लोग भगवान राम के पीले चावल भी नहीं कर रहे हैं स्वीकार, ये लोग शुरू से रहे हैं राम जी के विरोधी, वहीं कांग्रेस द्वारा भाजपा पर राम जी के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगाने के सवाल पर कहा- राम जी का काम तो चल रहा है 528 साल से, कांग्रेस सत्ता में रही तो यह काम आपने क्यों नहीं किया, आप क्या कर रहे थे, राम जी का मंदिर नहीं बने, राम जी है काल्पनिक, राम भगवान ही नहीं है, राम कथा कहानी है यह आपने कहा, राम सेतु को तोड़ने की बात आपने कहीं, आपकी पूरी पार्टी, आपके मित्र उन्होंने तो यह तक कह दिया कि सनातन को मिटा देना चाहिए, आपकी सोच चरित्र है सबको पता, पूरे जगत को पता चल गया है कि आप है राम विरोधी, मुस्लिम भाई भी हैं राम जी के पक्ष में, राम जी के इस मंदिर के लिए हैं उत्साहित और खुद आगे आकर कर रहे हैं सहयोग

Google search engine