लोकसभा चुनाव के बीच हो रही बयानबाजी से गर्माया सियासी माहौल, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बरसे केंद्रीय मंत्री व जोधपुर से भाजपा के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत, पत्रकारों से बातचीत में कहा- राजस्थान को प्यासा रखने का काम किया अशोक गहलोत ने, प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प था हर घर तक पहुंचे पीने का पानी, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं मुझे जब दिया था इस कार्य का दायित्व, प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जब लिया था संकल्प, उस समय देश में 16 प्रतिशत घरों में पहुंचता था पीने का पानी, आज देश में 75 प्रतिशत घरों तक पहुंचता है पीने का पानी, देश में 12 ऐसे प्रदेश हैं जहां 100 प्रतिशत तक पहुंच गया पानी, उत्तर प्रदेश जहां आधे प्रतिशत तक की जनता के घर पहुंचता था पानी वह भी आज खड़ा है 80 प्रतिशत के मुहाने पर, राजस्थान ने 12 प्रतिशत से अपनी यात्रा की प्रारंभ, राजस्थान को सबसे ज्यादा संसाधन करवाए गए उपलब्ध, केंद्र द्वारा 27 हजार करोड रुपए दिए गए राजस्थान को, उसके बावजूद भी निवर्तमान सरकार जिसके अशोक गहलोत थे मुख्यमंत्री, उन्होंने इस कार्य में मात्र 6 हजार करोड रुपए किए खर्च, उन्होंने जानबूझकर इस योजना का यश प्रधानमंत्री मोदी को नहीं मिले, इस योजना में भ्रष्टाचार करने का काम भी हुआ, उन्ही की सरकार में इसका खुलासा हुआ, जिन लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस योजना को लटकने भड़काने का किया काम, भ्रष्टाचार और पैसा कमाने के चलते जिन्होंने इस कार्य में देरी की, वह लोग आज हम पर कालिख पोतने का कर रहे हैं काम, उनका मुंह काला करके राजस्थान की जनता ने उन्हें सत्ता के सिंहासन से उठाकर पटका है, राजस्थान की जनता जानती है और राजस्थान की प्यास कंठो पर राजनीति करने का पाप कांग्रेस और अशोक गहलोत ने किया