राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की 13 से 18 सीटों पर जीत का डोटासरा ने किया दावा, आज एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में डोटासरा ने कहा- राजस्थान में 13 से लेकर 18 तक आएगी कांग्रेस गठबंधन की सीट, 5 से 7 सीट ले जाएगी भाजपा भी, इसमें नहीं है कोई दोराय, भाजपा के लोग आरक्षण की कह रहे हैं बात, भाजपा और आरएसएस के लोग कह रहे हैं कि हमें चाहिए 400 पार सीट, मोदी जी करने वाले हैं बड़े फैसले, वह बदलना चाहते हैं संविधान को, वह बार-बार कह रहे हैं आरक्षण की व्यवस्था की हम दोबारा से करेंगे समीक्षा, उनका एजेंडा है स्पष्ट, भाजपा नेताओं द्वारा आरक्षण से छेड़छाड़ से इनकार करने के सवाल पर कहा- पहले और दूसरे फेज में जनता ने उनकी पिटाई की, उसके बाद डैमेज कंट्रोल करने की कवायत है भाजपा नेताओं की, इनको पूर्ण बहुमत मिल गया तो ये संविधान को बदलेंगे, ये आरक्षण की व्यवस्था को करेंगे खत्म, उनकी मंशा है स्पष्ट, दोबारा चुनाव नहीं हो इस तरह की व्यवस्था करने की है इनकी सोच