अपना आखिरी बजट महिलाओं और युवाओं को समर्पित करने जा रही गहलोत सरकार में महिलाओं को मिलने वाले सम्मान की सामने आई बानगी, एक महिला फरियादी को गहलोत सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला मंत्री धक्के देकर निकलवा देती हैं बाहर, मंत्री ममता भूपेश के सरकारी बंगले पर हुए इस वाकये का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा जबरदस्त वायरल, मंत्री ममता भूपेश के बंगले पर फिरयाद लेकर अपनी बेटी के साथ आई महिला किसी बात को लेकर मंत्री महोदया से थोड़ा ऊंची आवाज में बोलने की कर गई हिमाकत, चूंकि कोई परेशान इंसान ही किसी के पास लेकर जाएगा फिरयाद, और इंसान परेशान है तो कभी कभी अपनी बात रखने के दौरान हो जाता है उग्र भी, लेकिन महिलाओं के विभाग की महिला मंत्री को समझ नहीं आई फरियादी महिला की भावना, बकौल वायरल वीडियो मंत्री जी ने तेवर दिखाते हुए कहा- ‘मेरा जो कुछ होगा वह मैं देख लूंगी,’ इसके बाद मंत्री के स्टाफ में से एक व्यक्ति उस महिला को धक्के दे-देकर बाहर निकालते हुए दिख रहा है साफ, एक पुरुष कर्मचारी द्वारा एक फरियादी महिला को बेइज्जत करके बंगले से निकालने की घटना पूरे प्रदेश की महिलाओं की वस्तु स्थिति दर्शाने के लिए है काफी, इस बात को मुहर लगाकर साबित करती घटना के दौरान महिलाओं के विकास वाले विभाग की महिला मंत्री ममता भूपेश की मौजूदगी, एक अबोध बेटी के सामने अपनी मां के साथ सरकार का ये व्यवहार करेगा किस तरह का विकास! लम्बे समय से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बंद पड़ी है जनसुनवाई, ऐसे मंत्रियों के बंगले नहीं जाएं तो कहां गुहार लगाएं फरियादी? बीती 19 जनवरी को भी ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा के बंगले के गेट बंद होने पर जिला परिषद सदस्यों ने किया था हंगामा, ये हालत हैं तब, जब कांग्रेस के अघोषित सर्वेसर्वा हाईकमान राहुल गांधी ने चुनाव से पहले राजस्थान में और उसके अलावा हमेशा करते रहे हैं ये दावा, कि हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री से लेकर सरकार के मंत्रियों के जनता के लिए हमेशा खुले रहेंगे दरवाजे, अब चुनावी साल में महिला फरियादी को पुरुष कर्मचारी द्वारा धक्के देकर बाहर निकलवाने की घटना को विपक्ष बना सकता है बड़ा चुनावी मुद्दा