img 20230223 wa0177
img 20230223 wa0177

रायपुर अधिवेशन में भाग लेने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उतार लिया गया विमान से नीचे, जिसके बाद एयरपोर्ट पर शुरू हुआ कांग्रेसियों का हंगामा, कांग्रेस के नेता ‘भाजपा हाय-हाय’ के लगाने लगे नारे, यह पूरा वाकया तब हुआ, जब कांग्रेस का डेलिगेशन इंडिगो के प्लेन में होने वाला था सवार, इसी दौरान पवन खेड़ा रोक दिया गया चढ़ने से, हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज कराया गया है मामला, पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए पवन खेड़ा ने नरेंद्र दामोदरदास मोदी की जगह कई बार कहा था नरेंद्र गौतमदास मोदी, गौतम अडानी के मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा ने की थी यह टिप्पणी, जानकारी के मुताबिक असम पुलिस के आग्रह पर दिल्ली पुलिस ने की है यह प्लेन से उतारने की कार्रवाई, इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने एयरपोर्ट के गेट पर ही धरना किया शुरू और करने लगे नारेबाजी, घटना के वक़्त मौजूद सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर बताया कि कैसे पवन खेड़ा को कहा गया अचानक विमान से उतरने को, बताया- हम सभी रायपुर जाने के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 204 में थे सवार, इसी दौरान अचानक ही हमारे सहयोगी पवन खेड़ा को कहा गया विमान से उतरने के लिए, आखिर यह क्या है? क्या कोई कानून है? किस आधार पर और किसके आदेश पर किया गया है यह सब,’ इस मसले पर कांग्रेस ने भी ट्वीट कर कहा कि- ‘यह है तानाशाही रवैया, तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया,’ दरअसल रायपुर में होना है कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, उसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस के नेता जा रहे थे रायपुर, इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेताओं के यहां ईडी ने मारे थे छापे भी

Leave a Reply