‘सभा में आओ या फिर जाएगी नौकरी!’ -डोटासरा का भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप

dotasara on bhajanlal
byj

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- भाजपा सरकार अब नौकरी गंवाने की ‘धमकी’ और सरकारी ख़र्चे की भीड़ से मुख्यमंत्री जी का स्वागत कराएगी? ऐसा सरकारी आदेश पर्ची से बने मुखिया की दयनीय दशा को दर्शाता है, मुख्यमंत्री की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए ‘धमकी वाला’ यह सरकारी आदेश शायद ही पहले कभी देखा होगा, डोटासरा ने आगे कहा- मुख्यमंत्री की सभा में समस्त मानदेय कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी को जबरन बुलाने एवं न आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की धमकी देने से पता चलता है कि भजनलाल जी कितने लोकप्रिय हैं! क्या भाजपा सरकार समस्त मानदेय कर्मियों को नौकरी से हाथ धोने की धमकी देकर मुख्यमंत्री की ‘शोभा’ बढ़ाएगी? अगर मुख्यमंत्री को कोई सुनने और देखने नहीं आ रहा तो कृपया करके राजस्थान की जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा झूठे प्रचार और ऐसे प्रपंचों में मत गंवाइये

Google search engine