राजस्थान कांग्रेस के नव नियुक्त सह प्रभारी अमृता धवन ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, अमृता धवन ने जयपुर में सचिन पायलट को लेकर दिया बयान, अमृता धवन ने मीडिया से कहा- कांग्रेस में बोलने पर सीधे तलवार नहीं चलाते, हम सुनेंगे सबके मन की बात, हमारी पार्टी नहीं बीजेपी या दूसरों की तरह, बोलो तो सीधे तलवार से गर्दन ही कटेगी,ह म ऐसा नहीं करेंगे, सबको सुनेंगे, अमृता धवन ने आगे कहा- हमसे कह सकता है कोई भी मन की पीड़ा, दूसरी पार्टियों की तरह कांग्रेस में गर्दन नहीं काटी जाती, पार्टी ने कांग्रेस को मजबूत करने भेजा है, हमें पार्टी को मजबूत करने के लिए हैंड्स के रुप में भेजा, पार्टी प्लेटफॉर्म पर आप जो चाहे कह सकते हो, डिफ्रेन्स ओपिनियन तो परिवार में भी होते हैं, लोकतन्त्र में यह सब तो है स्वीकार्य