‘CM मुख्यमंत्री आवास को दिल्ली ही कर लें शिफ्ट’ -टीकाराम जूली

tikaram jully
tikaram jully

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, एक बार फिर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा है दिल्ली दौरे पर, वही उनके इस दौरे को लेकर नेताप्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सीएम भजनलाल के दिल्ली दौरे को लेकर जूली ने कहा- मुख्यमंत्री जी दिल्ली बहुत बार जाते है, मैंने पहले भी खा था, आज फिर कह रहा हूँ कि सीएम मुख्यमंत्री आवास को दिल्ली ही कर लें शिफ्ट, जो बार-बार दिल्ली जाने का चक्कर खत्म हो और बीच-बीच में राजस्थान आ जाएसँभालने, क्योकि राजस्थान को समय ही नहीं दे रहे CM, दिल्ली में राजस्थान के मंत्रियों से इतनी बार मुलाकात करते है, दर्जनों चक्कर सीएम भजनलाल ने दिल्ली के लगा लिए, पर आज तक प्रदेश के लिए चवन्नी नहीं ला पाए, डेढ़ साल में कोई काम नहीं कर पाई भजनलाल सरकार, इसके साथ ही कांग्रेस नेता जूली ने कई और मुद्दों को लेकर भी भजनलाल सरकार पर साधा निशाना

Google search engine