कांग्रेस सदस्यता अभियान पर बोले सीएम- देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस से जुड़े

कांग्रेस के सदस्यता अभियान का आगाज, सीएम गहलोत का आह्वान- कांग्रेस संविधान और प्रजातांत्रिक मूल्यों के बनाए रखने के लिए समर्पित, कांग्रेस से जुड़कर देश की नींव करें सुदृढ़, हालांकि सियासी गलियारों में मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी सुगबुगाहट, PCC को मिला 10 लाख सदस्य जोड़ने का टारगेट

देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस से जुड़े
देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस से जुड़े

Politalks.News/Rajasthan: राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियां और मंत्रिमंडल पुनर्गठन की अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन आज जयपुर दौरे पर आ रहे हैं. करीब 1.30 बजे अजय माकन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर दिग्गजों से मुलाकात करेंगे और साथ ही कांग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरुआत भी करेंगे. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा जोरों पर है कि आज सदस्यता अभियान की आड़ में राजनीतिक नियुक्तियों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लग सकती है. साथ ही मंत्रिमंडल पुनर्गठन को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है. क्योंकि जिस लवाजमे के साथ आज PCC कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, सांसद व विधायक, लोकसभा व विधानसभा चुनाव में रहे कांग्रेस प्रत्याशी, निवर्तमान जिलाध्यक्षगणों की होने वाली उपस्थिति इन कयासों को हवा दे रही है. खैर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर होने वाले इस कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा कि, ‘मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से ये अपील करता हूं कि वे पार्टी का सदस्य बनकर जन-जन तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाएं और जन जागरण के इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनें’.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रेसनोट जारी कर कहा कि, ‘आज से कांग्रेस सदस्यता अभियान का आरंभ हो रहा है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा इस देश के संविधान और प्रजातांत्रिक मूल्यों को बनाये रखने के लिये समर्पित है. देश की एकता, सामाजिक समरसता और सभी की बराबरी सुनिश्चित करना कांग्रेस का ध्येय रहा है’. अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘ज्यादा से ज्यादा से संख्या में कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों से जुड़कर देश की नींव को सुदृढ़ करें. कांग्रेस केवल एक पार्टी नहीं बल्कि एक विचार है जो भारत के निर्माण की विचारधारा से पूर्ण रूप से जुड़ी हुई है. कांग्रेस संवैधानिक मूल्यों को जीती आयी है व देश की आत्मा, संविधान, लोकतंत्र की रक्षा के लिए कटिबद्ध है’.

यह भी पढ़े: सियासी गूंज- ‘नेताजी लाख मंत्री बनना चाहें तो क्या होगा, वो ही होगा जो मंजूर-ए-गहलोत होगा…!’

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘मैं सभी का, विशेषकर युवाओं का आह्वान करता हूं कि कांग्रेस के सदस्य बनकर देश को, संविधान को, लोकतंत्र को बचाने में अपना योगदान दें. देश आज जिस दौर से गुजर रहा है, जहां फासीवादी ताकतें हमारे संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने पर तुली हुई हैं, इसको रोकने के लिये कांग्रेस के हाथ से हाथ मिलाएं’.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘देश की सबसे पुरानी, गौरवमय इतिहास वाली पार्टी, जिसके नेताओं ने आज़ादी से पहले एवं बाद में भी त्याग-बलिदान किये और देश को एक रखा, उस पार्टी का सदस्य बनकर जन-जन तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाएं और जन जागरण के इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनें’.

यह भी पढ़े: कांग्रेस को ‘कैप्टन’ की दो टूक- थैंक यू सोनिया जी, सुलह का समय बीता, अब पीछे नहीं हटेंगे कदम

आपको बता दें कि काफी लंबे समय से अटके मंत्रिमंडल विस्तार एवं राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर तारीख पर तारीख मिल रही है. लेकिन जिस लवाजमे के साथ आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी उसमें फाइनल लिस्ट निकल कर बाहर आ सकती है. साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार/पुनर्गठन की कलई दिवाली बाद खुलने के आसार हैं. ऐसे में गहलोत गुट के साथ साथ पायलट गुट के नेताओं के भी धड़कने तेज हो गई है . पायलट गुट रह रहकर मंत्रिमंडल विस्तार एवं राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर अपने आवाज मजबूत करता रहा है. ऐसे में अब ये देखना होगा की आज की बैठक से क्या सार निकलकर सामने आता है. आपको बता दें आलाकमान की तरफ से PCC को 10 लाख सदस्य जोड़ने का टारगेट मिला है. जिसके तहत हर विधानसभा से 5000 लोगों को जोड़ा जाएगा.

Leave a Reply