nitish kumar
nitish kumar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के बयान पर दी अपनी प्रतिक्रिया, धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री ने बयान दिया था कि ‘हिन्‍दू राष्‍ट्र की ज्‍वाला बि‍हार से जलेगी’, अब इस पर आज सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- हमको आश्चर्य होता है जो बोलते हैं ऐसा, क्या जरूरत है ऐसा बोलने की? यहां हिंदू-मुस्लिम सब है, सबको अपने ढंग से अधिकार है पूजा का, सब धर्म मानने का है अधिकार, आजादी की लड़ाई कौन लड़े थे? संविधान बना है सबकी सहमति से, हमको आश्चर्य होता है जो बोलते हैं ऐसा, क्या जरूरत है ऐसा बोलने की?, आगे नितीश कुमार ने कहा- आप जो भी धर्म अपनाना चाहते हैं, उसका करें पालन, लेकिन नाम बदलने का प्रस्ताव हैं आश्चर्यजनक, क्या यह संभव है? क्‍या भारत का नाम बदलना है संभव, आप लोग बताइए, दरअसल कल दिव्य दरबार शुरू करने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि, हमें तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय हिंदू राष्‍ट्र की ज्‍वाला धधक रही है बिहार से, एक दिन ऐसा आएगा पूरा भारत होगा राममय, उन्होंने कहा कि मेरे बिहार के पागलो, अब तुमको इधर-उधर भटकने की नहीं है जरूरत, हम आपको भूतों से नहीं, भगवान से मिलवाने आए हैं

Leave a Reply