राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब पूरी तरह से आ गई है एक्टिव मोड में, विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर राजधानी जयपुर स्थित कांग्रेस वॉर रूम में आज हुई पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक, इस बैठक में अभी तक यह सामने आया है कि 17 अगस्त को कांग्रेस पर्यवेक्षक अपने प्रभार क्षेत्रों में जाएंगे, बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, तीनों सहप्रभारी सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद, इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, गहलोत ने कहा- आज जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में AICC लोकसभा ऑब्जर्वर्स की बैठक में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल व चीफ ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री के साथ सहभागिता की, इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्यापक विचार विमर्श किया