एक बार फिर टला सीएम गहलोत का गुजरात दौरा, तबियत नासाज होने के चलते सभी कार्यक्रम किए रद्द: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबियत हुई नासाज़, डॉक्टर्स की टीम ने की जांच, वायरल इंफेक्शन की सामने आ रही है बात, ऐसे में डॉक्टर्स ने अगले 2-3 दिन आराम की सलाह दी सीएम गहलोत को, वहीं तबियत नासाज होने के चलते आगामी 3 और 4 अगस्त के उदयपुर, आबूरोड और अहमदाबाद के सभी कार्यक्रम हुए रद्द, सीएमओ ने जानकारी देते हुए किया ट्वीट, इससे पहले 20 जुलाई को भी सीएम गहलोत जाने वाले थे अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहमदाबाद में बैठक करने वाले थे सीएम गहलोत, लेकिन 21 जुलाई को ED की होनी थी सोनिया गांधी से पूछताछ, जिसके चलते 20 जुलाई को ही दिल्ली जाना पड़ गया था सीएम गहलोत को, हाल ही में आलाकमान ने गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते सीएम गहलोत को बनाया है सीनियर आब्जर्वर, लेकिन तब से एक बार भी गुजरात दौरे पर नहीं जा पाए हैं सीएम गहलोत, अब इसको लेकर सियासी गलियारों में शुरू हुई सुगबुगाहट, क्योंकि सियासत के जादूगर को समझना नहीं है आसान
RELATED ARTICLES