Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीधे जनता से जुड़े प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान को लेकर बहुत गंभीर हैं. मुख्यमंत्री की गंभीरता का अंदाजा इसी अंदाज से लगाया जा सकता है कि सीएम गहलोत लगातार एक बाद एक प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर इस अभियान की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज धौलपुर, करौली, भरतपुर और दौसा जिलों के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी रहे. सीएम गहलोत ने प्रशासन गांव के संग अभियान का अवलोकन कर जनसभा में संबोधन के दौरान केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए. इस दौरान सीएम गहलोत ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य के विकास के लिए जान की बाज़ी तक लगा दूंगा.
सीएम गहलोत ने दिए कई सियासी संदेश
सीएम गहलोत ने शिक्षक सम्मान समारोह में ट्रांसफर वाले प्रकरण पर आज बयान दिया और शिक्षा मंत्री का बचाव किया तो साथ ही कांग्रेस की कलह को लेकर कहा कि, ‘कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं हैं. हम सब एक हैं’. सीएम गहलोत ने प्रदेश भाजपा पर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया तो केन्द्र सरकार पर जमकर निशाने साधे.
एक दिन बाद सीएम गहलोत ने किया शिक्षा मंत्री का बचाव!
बीते दिनों शिक्षक सम्मान समारोह में पैसे देकर शिक्षकों के ट्रांसफर के मामले के तूल पकड़ते देख सीएम गहलोत ने आज शिक्षा मंत्री डोटासरा और उनकी सरकार का बचाव करते दिखे. सीएम गहलोत ने दौसा में मीडिया से बातचीत में कहा कि, ‘उनके बयान को भाजपा ने गलत तरीके से पेश किया गया. शिक्षक सम्मेलन में जो भ्रष्टाचार की बात शुरू की थी, उसको लेकर मेरा मकसद था उसे रोके कैसे?एसीबी में जो पकड़े जा रहे हैं वह शिक्षा विभाग के तो है नहीं. खाली शिक्षकों को लेकर बात नहीं की थी उस दिन. सब जगह हर विभाग में करप्शन होता है, मेरे गृह विभाग के अफसर पकड़े गए हैं. राजस्थान में एसीबी अच्छा काम कर रही है. कलेक्टर तक पकड़े गए हैं. मेरा तो कहना था कि एक ट्रांसफर पॉलिसी बने तो टीचर्स को परेशान नहीं होना पड़े’. ऐसे में सीएम गहलोत एक दिन बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का बचाव करते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें- मिशन 2023 को ध्यान में रख तैयार हुआ गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का फॉर्मूला, सबको खुश करने की तैयारी
कांग्रेस में नहीं है गुटबाजी, हम सब हैं एक- गहलोत
कांग्रेस में आपसी गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, हम सब एक है. विपक्ष अफवाह फैला रहा है, तभी तो उनकी जमानतें जब्त हो रही हैं और ये तीसरे-चौथे स्थान पर आ रहे हैं. हम सब एक हैं ये आपको जल्द ही पता लग जाएगा’. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘हमारा संकल्प है और पब्लिक से आह्वान है की एक मौका और दीजिए, फिर से कांग्रेस की सरकार बनाइए. बार -बार सरकार बदलने से काम प्रभावित होता है’. सीएम गहलोत ने विश्वास जताते हुए कहा कि, ‘इस बार जनता का अलग है मूड है. उपचुनाव के परिणाम इसके संकेत हैं. इस बार सत्ता विरोधी माहौल नहीं. जनता तय कर चुकी है कि फिर राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनानी है’. सीएम गहलोत के इस बयान को मंत्रिमंडल पुनर्गठन से जोड़कर देखा जा रहा है.
‘जब तक मेरी जान में है जान प्रदेश की जनता की भलाई में नहीं छोडूंगा कसर’
वहीं अपने धौलपुर के बाड़ी दौरे के दौरान जनसभा में सीएम गहलोत ने कहा कि,’जब तक मेरी जान में जान है प्रदेश की जनता भलाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे‘. साथ ही अपने संबोधन के दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि,’ केंद्र सरकार बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन गरीबी और भुखमरी देश में लगातार फैल रही है. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार को कहा है कि देश की राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित कर रोजी रोटी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए’. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वक्त बदल गया है. देश के हर परिवार को सोशल सिक्योरिटी उपलब्ध कराई जाए साथ ही उन्हें रोटी कपड़ा और मकान उपलब्ध होना चाहिए’.
यह भी पढ़ें- गोवा में BJP को बड़ा झटका! पर्रिकर के बेटे ने दी पार्टी छोड़ने की चेतावनी, राहुल से मुलाकात की चर्चा
‘प्रशासन गांवों के संग अभियान जनता की सेवा के लिए’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निराले अंदाज के लिए प्रदेश ही नहीं देश में भी काफी प्रचलित हैं. ऐसे में प्रशासन गांवों शहरों संग अभियान के तहत धौलपुर बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगोरई में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार की अनूठी पहल के कारण आज समाज के लोगों के काम एक मंच पर प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं साथ ही लोगों को घर बैठे पट्टे प्रदान किए जा रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में सबसे अधिक पट्टे धौलपुर जिले में वितरित किए गए.
सीएम गहलोत ने की शिक्षा मंत्री डोटासरा की तारीफ
इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ने इंग्लिश मीडियम स्कूल का अनूठा प्रयोग किया है. इससे सरकार की यह मंशा है कि समाज के वंचित और अभावग्रस्त परिवारों के बच्चे सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की शिक्षा प्राप्त कर सकें. वहीं सरकार पर आये सियासी संकट का जिक्र करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि,’भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान प्रदेश की सरकार को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. 34 दिन तक प्रदेश की सरकार होटलों में रही थी. जिन्होंने हमारी सरकार को बचाने का प्रयास किया था मैं उनकोभूल नहीं सकता. बीजेपी ने कर्नाटक मध्य प्रदेश के साथ देश के अन्य प्रदेशों की सरकारें गिराई थी, लेकिन जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार को नहीं गिराया जा सका’.