CM गहलोत का बड़ा हमला- पीएम मोदी व अमित शाह को बताया लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा

यह हमारा सौभाग्य है कि हमें दलितों, पिछड़ों महिलाओं को आगे लाने की सोच रखने वाले राहुल गांधी जैसे नेता का नेतृत्व मिला, विघटनकारी ताकतें हमारे देश को तबाह कर रही है, समाज को हिन्दू-मुसलमान के नाम पर लड़ाया जा रहा है- सीएम गहलोत

CM गहलोत का पीएम मोदी व अमित शाह पर बड़ा हमला
CM गहलोत का पीएम मोदी व अमित शाह पर बड़ा हमला

Politalks.News/Rajasthan. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर एक बार फिर बड़ा हमला बोलते हुए दोनों नेताओं को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. राजधानी जयपुर में चल रहे राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित किया. सीएम गहलोत ने कहा कि विघटनकारी ताकतें हमारे देश को तबाह कर रही है, समाज को हिन्दू-मुसलमान के नाम पर लड़ाया जा रहा है. ऐसे समय में देश को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस और यूथ कांग्रेस की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें दलितों, पिछड़ों महिलाओं को आगे लाने की सोच रखने वाले राहुल गांधी जैसे नेता का नेतृत्व मिला है.

इस दौरान अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कांग्रेस से 70 साल का हिसाब मांगने वाले भाजपा नेता अज्ञानता से ग्रस्त हैं. सीएम गहलोत ने मोदी शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘यह दोनों नेता लोकतंत्र के लिए खतरा है, इन्हें रोकना बहुत जरूरी है. राजस्थान में विधायकों की खरीद का खुला खेल खेला गया. विधायकों को खरीदने के लिए 35-35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया.’

यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने PM मोदी से की किसानों के बकाया ऋणों को माफ करने की मांग, कर्जमाफी का किया खुलासा

राहुल गांधी के नेतृत्व को बताया कांग्रेस के लिए भाग्यशाली
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, ‘कांग्रेस भाग्यशाली है कि उन्हें आदिवासी पिछड़ों और दलितों को आगे बढ़ाने की मंशा रखने वाले राहुल गांधी का नेतृत्व मिला है.’ सीएम ने कहा आज देश को कांग्रेस की जरूरत है और निश्चित तौर पर कांग्रेस देश को बांटने की राजनीति करने वाली भाजपा की नीतियों के खिलाफ जंग जारी रखेगी.

हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने की राजनीति करती है बीजेपी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा को दकियानूसी पार्टी बताते हुए कहा यह केवल विकास की बात करते हैं. लेकिन देश में इन्होंने केवल हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ाने की ही राजनीति की है. भाजपा विकास और तकनीक के खिलाफ है. देश में मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने युवाओं को पर्याप्त अवसर दिए. सीएम गहलोत ने कहा कि यूपीए सरकार में युवा मंत्रियों की संख्या सबसे अच्छी रही. कांग्रेस पार्टी के ही नेता राजीव गांधी ने 18 साल के मतदान का अधिकार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘धर्म की राजनीति की बजाय समाज के हर तबके का विकास होना चाहिए. लेकिन भाजपा एक भी मुस्लिम चेहरे को चुनावी मैदान में नहीं उतारती है.’

कांग्रेस देती है कार्यकर्ताओं को पर्याप्त अवसर

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ताओं को पर्याप्त अवसर देती है. सीएम गहलोत ने अपने पुराने अनुभव बताते हर कहा कि, ‘मैं एनएसयूआई से निकला और तीन बार मुख्यमंत्री बना, एआईसीसी महासचिव बना और पीसीसी चीफ भी बना. हमने जो भी विकास किया है वो देश में सबके सामने हैं.’

यह भी पढ़ें: जनवरी में मिलेगा प्रदेश कार्यकारिणी, राजनीतिक नियुक्तियों और केबिनेट विस्तार का कांग्रेसियों को तोहफा

शिविर में शामिल होने दिल्ली से जयपुर पधारे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा यूथ कांग्रेस के युवाओं को पद के पीछे जाने की वजह अपनी कार्यशैली को इस तरीके से रखना चाहिए कि उन्हें पार्टी खुद पद दे. बीवी ने खुद और राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा का उदाहरण देते हुए कहा कि वह अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति हैं. लेकिन पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, यह सब कांग्रेस में ही संभव है.

श्रीनिवास बीवी ने कहा कि यूथ कांग्रेस को महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलते हुए भाजपा की देश तोड़ने वाली राजनीति का मुकाबला करना है. राजस्थान में यूथ कांग्रेस को सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए ताकि 3 साल बाद फिर से कांग्रेस की सरकार बने.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के ‘टैगोर लुक’ पर भड़कीं ममता बनर्जी, BJP को दिया चैलेंज- बंगाल में 30 सीटें जीतकर दिखाएं

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने आगे कहा कि यूथ कांग्रेस ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया गया है. आने वाले दिनों में संगठन का और विस्तार किया जाएगा. कुल मिलाकर 3 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए यूथ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को मोटिवेट किया गया, बल्कि देशभर में भाजपा और आरएसएस की राजनीति के खिलाफ तैयार करने की कवायद भी नजर आई है.

Leave a Reply