कोरोना की तीसरी लहर की आहट को लेकर सीएम गहलोत चिंतित, बोले- ‘ना बरतें लापरवाही लगाएं मास्क’

कोरोना की तीसरी आहट पर सीएम गहलोत चिंतित, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, अगस्त में ही आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, गहलोत बोले-राजस्थान में काबू में है कोरोना, लेकिन ना बरतें लापरवाही, दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं, लेकिन इसका प्रभाव राजस्थान में अब सबसे कम

'लापरवाही ना बरतें मास्क लगाएं'- सीएम गहलोत (File Photo)
'लापरवाही ना बरतें मास्क लगाएं'- सीएम गहलोत (File Photo)

Politalks.News/Rajasthan. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर सीएम अशोक गहलोत चिंतित हैं. विशेषज्ञों ने देश में इसी महीने कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है साथ ही अभी दूसरी लहर का प्रभाव भी बरकरार बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कोरोना की दूसरी लहर के अभी तक नहीं जाने की बात कही है. यही बयान केंद्र सरकार की तरफ से आया था. सीएम गहलोत ने कहा है कि, ‘पूरे देश में वायरस का R फैक्टर एक से ज्यादा होने का मतलब यह है कि अभी दूसरी लहर पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. सीएम गहलोत ने इस बात को लेकर बयान जारी किया है.

‘देशभर में मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय’- गहलोत
सीएम गहलोत ने लिखा है कि, ‘संक्रमण के फैलने की स्थिति को जांचने का वैज्ञानिक पैमाना रिप्रोडक्टिव फैक्टर यानी R फैक्टर है. इससे पता चलता है कि एक संक्रमित मरीज कितने अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है. इस आर फैक्टर का एक से नीचे रहने पर वायरस का प्रसार धीमा माना जाता है. फिलहाल देश के 8 राज्यों और केन्द्र प्रशासित प्रदेशों में यह फैक्टर एक से ज्यादा है. पूरे देश में आर फैक्टर 1.2 है. यह दिखाता है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. बीते दिनों में देशभर में मामलों की संख्या बढ़ रही है जो चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें: जब गहलोत ही ‘सबकुछ’ हैं और माकन ही ‘दिल्ली’ हैं तो आलाकमान के नाम पर ये सियासी नौटंकी क्यों?

‘राजस्थान में कोरोना में काबू, R फैक्टर भी 0.5 है’- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘कई रिपोर्ट्स का कहना है कि अगस्त के आखिर तक भारत में तीसरी लहर की शुरुआत हो जाएगी. राजस्थान में अभी स्थिति पूरी तरह काबू में है. प्रदेश में फिलहाल सिर्फ 220 एक्टिव केस हैं. यह संख्या लगातार कम हो रही है. यहां R फैक्टर 0.5 है. प्रदेश में प्रतिदिन मरीजों की संख्या भी 10 से 50 के बीच है.

यह भी पढ़ें: पहले माकन-वेणुगोपाल और अब शैलजा, सोनिया की खास ‘सिपहसालार’ देकर गईं ‘सीक्रैट’ मैसेज!

‘लापरवाही ना करें, मास्क लगाएं’
सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘कोरोना वायरस ने जिस तरह अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस में फिर से रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अभी हमें सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल की पालना कर तीसरी लहर को आने से रोकना है. बिल्कुल लापरवाही ना करें, मास्क लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें और वैक्सीन लगवाएं’

Leave a Reply