महापौर मुनेश गुर्जर पर सख्त कार्रवाई कर सीएम गहलोत देंगे संदेश- खाचरियावास

Pratap Singh Khachariyawas
Pratap Singh Khachariyawas

जयपुर हेरिटेज महापौर के घर पड़े एसीबी के छापे और उनके पति सुशील गुर्जर की गिरफ्तारी पर बोले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, हमें बार-बार शिकायतें मिल रही थी, इसीलिए एसीबी ने कार्रवाई की, भ्रष्टाचार पर हमारी जीरो टॉलरेंस की है नीति, एसीबी को मुख्यमंत्री गहलोत ने दे रखी है पूरी छूट, एसीबी बहुत दिनों से मुनेश गुर्जर के पति को कर रही थी ट्रेक, इसके बाद छापा मारा गया, यह बात है बहुत शर्मनाक, मैं करता हूं अपील, हेरिटेज नगर निगम में किसी से भी पट्टे के नाम पर पैसे लिए गए तो उसे एसीबी में करनी चाहिए शिकायत, ताकि पता चल सके कि कितने लोगों से पैसे लिए, जितनी सख्त कार्रवाई हो सकती है वह मुख्यमंत्री गहलोत को करनी चाहिए, बर्खास्त करना चाहिए, हमारी नहीं है कोई मनाही, मुख्यमंत्री गहलोत से मुझे है उम्मीद, सख्त कार्रवाई कर देंगे संदेश, जनता की आवाज सुनकर मुख्यमंत्री गहलोत और मंत्री धारीवाल को करनी चाहिए सख्त से सख्त कार्रवाई, मैं जनता से करता हूं अपील, पट्टों के नाम पर पैसे देना बंद करें और अगर कोई पैसे मांगता है तो एसीबी में करे शिकायत, जो लोग भ्रष्टाचार में है शामिल, किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा, कांग्रेस के 44 पार्षद मुझसे मिलकर कह कर गए हैं, महापौर को बर्खास्त करो, अन्यथा हम छोड़ेंगे कांग्रेस, बीजेपी के पार्षद भी मुनेश गुर्जर को बर्खास्त करने की उठा रहे हैं आवाज, सुशील गुर्जर से मेरी नहीं है कोई दुश्मनी, मैंने उसे कई बार समझाया, यहां तक कहा कि तू ऐसे काम करना बंद कर, एसीबी पड़ी हुई है तेरे पीछे

Google search engine