Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बांसवाड़ा दौरे पर रहे. हालांकि सीएम गहलोत ने खराब मौसम के चलते अपना उदयपुर दौरा निरस्त कर दिया. तो वहीं सीएम गहलोत के बीच दौरे से जयपुर लौटने से सियासी तपिश और बढ़ गई है. कई राजनीतिक विशेषज्ञ इसे मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों की अंतिम तैयारी से जोड़ कर देख रहे हैं. सीएम गहलोत ने सबसे बढ़ते डेंगू और कोरोना को लेकर अधिकारीयों के साथ बैठक की तो वहीं उसके बाद सीएम गहलोत सीधे पोटलिया पहुंच ‘प्रशासन गांवों के संग’ विशेष अभियान के शिविर का भी अवलोकन किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने विभागों के काउंटर्स पर जाकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और साथ ही वहां उपस्थित लोगों से संवाद किया भी किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अधिकाधिक लोगों की समस्याओं का समुचित निस्तारण करें. इससे पहले सीएम गहलोत ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंच दर्शन किये और प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की.
इस दौरान सीएम गहलोत ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया है. 22 विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शिविरों में मौजूद रहकर जनसमस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि राज्य सरकार जनजाति क्षेत्रों के विकास के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है. टीएसपी क्षेत्र की जरूरतों तथा विकास से जुड़े मुद्दों को सरकार प्राथमिकता से पूरा करेगी.
यह भी पढ़े: कृषि कानूनों पर यू-टर्न या मास्टरस्ट्रोक! गहलोत का हमला- 5 राज्यों में हार के डर से लिया फैसला
सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश के लोगों में आक्रोश है. इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई सभी संस्थाएं बरबाद हो रही है. आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. आज देश में महंगाई अपने चरम पर है. ये सब केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही हो रहा है. आज इस देश में गरीब गरीब हो रहा है और अमीर और भी ज्यादा अमीर हो रहा है.
इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि आने वाले वक्त में आदिवासी ही खुद ये बताएँगे की आखिर उनके क्षेत्र में कितना विकास हुआ है. सरकार अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है. सरकार आदिवासियों के लिए हमेशा विशेष प्रयास करती है और इसके लिए एक अलग से TSP एरिया बना रखा है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने पोटलिया में तीन ग्रामीण सम्पर्क सड़कों पर सेतु निर्माण की आधारशिला रखी. साथ ही सम्पर्क सड़क पोटलिया पर 975 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल, मुवाल से महूड़ा फला-पाड़ला सम्पर्क सड़क पर 700 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल तथा सम्पर्क सड़क चनावाला पर 351 लाख रुपए से निर्मित होने वाले पुल का भी शिलान्यास किया.