केंद्र की मोदी सरकार पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना, सीएम गहलोत ने आज उदयपुर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- असली गौभक्त है हमारी सरकार, गौ माता को बचाने के लिए हमने दिया 3000 हजार करोड़ का अनुदान, केंद्र ने दिए 500 करोड़, हमने जो दिया उनसे कितना ज्यादा है, आप अंदाजा लगा लो, केंद्र की नीतियों के कारण किसानों को नहीं मिल रही समय पर राहत, किसान कल्याण कोष को 2000 करोड़ से बढ़ाकर 7500 करोड़ कर दिया, कृषि के जितने रिसर्च प्रदेश में हैं इतने देश में कहीं नहीं, हमारी सरकार ने 42 कृषि कॉलेज किए विकसित, लड़कियों के लिए 12वीं में कृषि विषय लेने पर 15 हजार प्रतिवर्ष, बीए और एमए में प्रतिवर्ष 25 हजार की प्रोत्साहन राशि, वहीं डॉक्टरेट करने पर दी जाएगी 40 हजार की प्रोत्साहन राशि