Politalks.News/Rajasthan. गहलोत-पायलट प्रकरण बीत जाने के लगभग पांच महीने बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज फिर बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी ने सरकार गिराने का खेल फिर से शुरू कर दिया है. दरअसल सीएम गहलोत ने आज सिरोही के शिवगंज में नवनिर्मित कांग्रेस भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने बीजेपी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.
पांच सरकारें गिरा चुका हूं यह भी गिरा दूंगा, धैर्य रखें- अमित शाह पर गहलोत ने लगाया आरोप
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र और राजस्थान में एक बार फिर सरकार गिराने की चर्चाएं हैं. अभी हाल ही में राजस्थान में जो घटनाक्रम हुआ वो आप लोगों को मालूम ही है, पूरे घटनाक्रम के अजय माकन गवाह रहे हैं, वे 34 दिन तक हमारे साथ होटल में ही रुके थे. सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे विधायकों ने अमित शाह के साथ करीब 1 घंटे मुलाकात की थी, उस दौरान वहां धर्मेंद्र प्रधान और सांसद सैयद जफर इस्लाम भी मौजूद थे. अमित शाह ने हमारे विधायकों से कहा कि, ‘यह मेरा प्रेस्टीज इशू है मैं 5 सरकारें गिरा चुका हूं और अब यह छठी सरकार गिरा कर रहूंगा, थोड़ा धैर्य रखो.’ सीएम गहलोत ने बताया कि ये बात खुद हमारे विधायकों ने मुझे कही.
चाहे 2 माह रुकना पड़े होटल में लेकिन सरकार नहीं गिरनी चाहिए
सीएम गहलोत ने कहा कि अमित शाह से मिलकर आए कांग्रेस विधायकों ने मुझे बताया कि हमें इतनी शर्म आ रही थी कि कहां तो एक तरफ सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे देश के गृहमंत्री थे और कहां आज के गृह मंत्री अमित शाह हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, “वो तो अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडे यहां आकर बैठ गए और उन्होंने हमारे नेताओं को बर्खास्त करने का सही फैसला किया, तब जाकर कहीं सरकार बची. पूरे राजस्थान की जनता चाहती थी कि सरकार नहीं गिरनी चाहिए.” सीएम गहलोत ने कहा कि, “लोग खुद हमारे विधायकों को फोन करके कहते थे कि चाहे 2 माह रुकना पड़े होटल में, चिंता ना करें लेकिन कांग्रेस सरकार नहीं करनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार अविलंब अन्नदाता से दुर्व्यवहार के लिये माफी मांगते हुए तीनों कृषि कानून वापस ले- गहलोत
जनता से चंदा लेकर बनाएंगे कांग्रेस का नया भवन, बीजेपी की तरह नहीं
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल कई बार कह चुके है कि पीसीसी का नया भवन बनना चाहिए. इसके लिए कोशिश की जा रही है. हम चाहते हैं कि सभी जिलों और ब्लाकों में कांग्रेस कार्यालय होने चाहिए ताकि कांग्रेस नेता वहां बैठें और जनता की समस्याएं सुलझाएं. सीएम गहलोत ने कहा कि हम जनता व कार्यकर्ताओं से चंदा लेकर कार्यालय बनाएंगे, भाजपा की तर्ज पर दिल्ली से कोई पैसा नहीं आएगा.
कांग्रेस कार्यालय के बहाने भाजपा पर हमला करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘भाजपा में कार्यालय के लिए दिल्ली से पैसे आते हैं, किसी को 50 लाख तो किसी को 1 करोड़ रुपए मिलते हैं.’ पीएम केयर्स फंड को लेकर भी सीएम गहलोत ने सवाल उठाए, कहा- ‘इस फंड में कोई 100 करोड़ देता है तो कोई 500 करोड़ देता है, इस फंड के कोई हिसाब किताब की कोई ऑडिट नहीं होती. वहीं कांग्रेस को अगर कोई चंदा भी देता है तो भाजपा वाले उससे सवाल पूछ लेते हैं. इस देश में लोकतंत्र की रक्षा करना बहुत जरूरी है.’
चार मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रपति ने समय नहीं दिया:
दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इसको लेकर राष्ट्रपति ने 4 मुख्यमंत्रियों को मिलने का समय तक नहीं दिया. मैंने तो खुद चार पांच बार मिलने के लिए समय लिखवाया, अंत में मुझे अपनी बात ट्वीट के जरिए कहनी पड़ी. सीएम गहलोत ने कहा कि यदि मोदी की सरकार पहले ही किसानों की बात सुन लेती तो यह आंदोलन ही नहीं होता.