मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की हरीश चौधरी की तारीफ, सीएम गहलोत ने आज बाड़मेर जनसभा के दौरान भरे मंच से पूर्व कैबिनेट मंत्री और बायतु विधायक हरीश चौधरी की खुलकर की तारीफ, सीएम गहलोत की तारीफों के बाद सियासी गलियारों में है चौधरी को लेकर कई तरह की चर्चाएं, सियासी पंडितों का मानना है कि क्या एक बार फिर हरीश चौधरी का पार्टी में बढ़ रहा है कद, दरअसल सीएम गहलोत ने आज आने संबोधित में कहा- यह जो मैंने सीखा है, जो आज मैं कर पा रहा हूं शासन, मेनिफेस्टो जो है वह है हरीश चौधरी का, हरीश चौधरी मेनिफेस्टो के थे हमारे अध्यक्ष साहब, शानदार मेनिफेस्टो बना, जन घोषणा के नाम से राहुल गांधी की इच्छा थी कि दौरा करके बनाया जाए मेनिफेस्टो, जनता की क्या इच्छा है, जनता क्या चाहती है, उनकी मांगों को किया जाए मेनिफेस्टो में शामिल, लिहाजा ऐसे में घोषणापत्र था हरीश चौधरी का और इसे लागू करने की जिम्मेदारी दी गई मुझे, जिसे मैं निभा रहा हूं और निभाता रहूंगा