मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा मानेसर मामला फिर उठाने पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया पलटवार, कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अलाप रहे हैं पुराना राग, उन्हीं की कांग्रेस पार्टी के विधायक मानेसर गए, पैसा लिया, तीन एफआईआर दर्ज कराई, उन्हीं के निर्देश पर केस में एफआर लगाई गई, सीएम गहलोत को अगर जानकारी है पैसा किसने लिया तो उन विधायकों के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं कराते दर्ज, सीएम गहलोत की कथनी और करनी का अंतर, राजस्थान की जनता देख रही है आंखों से