राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा टोंक विधायक सचिन पायलट का जन्मदिन आज, पायलट आज हो गए है 46 साल के, सचिन पायलट को देश के कई नेता दे रहे हैं बधाई, हालांकि सचिन पायलट आज है विदेश दौरे पर, जिसके कारण आज जयपुर में नहीं मना रहे है अपना जन्मदिन, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सचिन पायलट को उनके जन्मदिन की दी बधाई, मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई, गहलोत ने कहा- कांग्रेस परिवार के साथी सचिन पायलट जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, ईश्वर आपको सुखी, स्वस्थ व चिरायु जीवन प्रदान करें, वहीं पायलट समर्थक विधायकों और लाखों कार्यकर्ताओं ट्वीट के माध्यम से पायलट को दे रहे हैं बधाई, तो वहीं आज ट्वीट पर भी सचिन पायलट हो रहे है ट्रेंड