सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा ने 26 हजार से ज्यादा मतों से की जीत दर्ज, वहीं भाजपा प्रत्याशी अशोक पींचा दूसरे स्थान पर तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी लालचंद मूंड रहे तीसरे स्थान पर, ऐसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा को बधाई देते हुए इसे बताया 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की दुबारा जीत का जनादेश, सीएम गहलोत ने कहा- सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा को जीत की बधाई एवं सभी मतदाताओं का हार्दिक आभार, यह जीत कांग्रेस सरकार के पारदर्शी, संवेदनशील, जवाबदेह सुशासन एवं शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा की जनकल्याणकारी योजनाओं पर है जनता की मुहर, जनता का यह स्पष्ट संदेश है कि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस बनाएगी पूर्ण बहुमत से सरकार, राजस्थान में विगत चार सालों में हुए 9 उपचुनावों में कांग्रेस ने की है 7 सीटों पर जीत दर्ज, बीजेपी जीत सकी है महज एक सीट, इनमें भी भाजपा की एक सीट पर हुई जमानत जब्त और एक सीट पर पहुंच गई तीसरे नंबर पर, यह दिखाता है कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को नकार दिया है पूरी तरह से, भाजपा कितना भी झूठ बोल ले पर राजस्थान की जनता सच के साथ है एवं 2023 में रिवाज बदलकर फिर से जिताएगी कांग्रेस को