हिमाचल विधानसभा चुनावों में हुई बंपर वोटिंग से गदगद कांग्रेस पार्टी के नेताओं में मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए शुरू हुई कवायद, हिमाचल में आलाकमान और केंद्रीय नेताओं से खुद की पैरवी कराने के लिए दिल्ली की ओर दौड़ लगा रहे मुख्यमंत्री पद के दावेदार, 2017 के चुनावों के उलट 2022 के चुनाव में कांग्रेस ने चुनाव से पहले किसी चेहरे पर नहीं लगाया है दांव, इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ना किया पसंद, इस बार के वोटिंग प्रतिशत को देखते हुए अपनी सरकार बनने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कांग्रेस नेता, दिल्ली जाने वालों में कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल की वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और स्व.वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह भी शामिल, ठाकुर कौल सिंह, रामलाल ठाकुर, कर्नल धनीराम शांडिल और आशा कुमारी भी हैं सीएम की रेस में शामिल, कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी अपने उम्मीदवार को मुख्यमंत्री बनाने की कवायद में पहुंच रहे आलाकमान की शरण में, फिलहाल कांग्रेस आलाकमान कर रहा हिमाचल के चुनाव परिणामों का इंतजार, 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए थे विधानसभा चुनाव, अब 8 दिसम्बर को जारी होंगे परिणाम